पैंगबर टिप्पणी विवाद: विहिप और बजरंग दल ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2022

नयी दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और इसके युवा मोर्चे बजरंग दल ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा के दो पूर्व पदाधिकारियों नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की विवादित टिप्पणियों के बाद हाल में देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। विहिप ने कहा कि इस्लामी जिहादी कट्टरपंथियों के कारण बढ़ती चरमपंथी घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 10 अनुमंडल अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्विट, लिखा- प्रधानमंत्री जी, युवाओं के संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए

प्रदर्शनों के दौरान उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई, जिन्होंने 10 जून को जुमे की नमाज के बाद लोगों को उकसाया , जिसके चलते हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। विहिप-बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों ने नंद नगरी के एसडीएम कार्यालय के बाहर भारत माता की जय , वंदे मातरम जैसे नारे लगाए और हिंदुओं पर हमलों को बर्दाश्त न करने की बात कही।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बैंगनी क्रांति को मिला रहा बढ़ावा, लैवेंडर की खेती से किसानों को हो रहा बड़ा पायदा

विहिप-दिल्ली के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, हम पिछले सप्ताह कुछ तत्वों द्वारा पूरे भारत में किये गए प्रदर्शनों का विरोध करने के लिये यहां एकत्र हुए हैं। हम, लोगों को उकसाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या विहिप नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करती है, तो गुप्ता ने कहा, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम पिछले सप्ताह हुई हिंसा के विरुद्ध प्रदर्शन करने यहां आए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शर्मा को निलंबित जबकि जिंदल को निष्कासित कर दिया था।

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया