क्या पंजशीर में पाकिस्तानी पायलट्स ने किए हवाई हमले ? अपना घर छोड़ ताजिकिस्तान चले गए अमरूल्ला सालेह

By अनुराग गुप्ता | Sep 06, 2021

काबुल। तालिबान के पंजशीर को जीतने के ख्वाब को पूरा करने के लिए पाकिस्तान खुलकर समर्थन कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजशीर घाटी पर मौजूद नॉर्दन एलायंस के रेजिस्टेंस फोर्सेज के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। अफगानी मीडिया के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवाई हमलों का शक पाकिस्तान पर जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी पायलट्स ने इस हमले को अंजाम दिया है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान के खिलाफ लड़ाई में पंजशीर के प्रवक्ता फहीम दश्ती सहित अहमद मसूद के कई करीबियों की मौत 

सालेह ने छोड़ दिया अपना मुल्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई हमले में कार्यकारी राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह का ठिकाना भी तबाह हो गया। जिसके बाद उन्होंने पंजशीर घाटी को छोड़ दिया और पड़ोसी मुल्क ताजिकिस्तान चले गए। जबकि नॉर्दन एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद घाटी में ही मौजूद हैं।

कुछ वक्त पहले अमरूल्ला सालेह के देश छोड़ने की कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर इन खबरों का खंडन किया था और कहा था कि मैं पंजशीर में ही मौजूद हूं और कई सारी बैठकें कर रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: नॉर्दन एलायंस के खिलाफ चल रहा भीषण युद्ध, तालिबान को मिला अलकायदा और पाक का साथ 

प्रवक्ता फहीम दश्ती की हुई मौत

अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती की रविवार को मौत हो गई। नॉर्दन एलायंस ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फहीम दश्ती को पाकिस्तानी वायुसेना के ड्रोन हमले में खो दिया।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग