नॉर्दन एलायंस के खिलाफ चल रहा भीषण युद्ध, तालिबान को मिला अलकायदा और पाक का साथ

NMF Vs Taliban

विशेषज्ञों का मानना है कि अलकायदा तालिबान की मदद कर रहा है और उसके साथ रिश्तों को सुधारने का भी प्रयास जारी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर के खिलाफ जारी युद्ध में अलकायदा भी तालिबान का साथ दे रहा है।

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का राज है लेकिन पंजशीर घाटी अभी भी उनसे काफी दूर है। क्योंकि पंजशीर घाटी को बचाने के लिए नॉर्दन एलायंस ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है। हालांकि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का गठन हो चुका है और पाकिस्तान अपने फायदे के लिए इसका समर्थन कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने किया पंजशीर घाटी पर कब्जा? निर्विरोध पूरे अफगानिस्तान पर राज करने की तैयारी 

क्या तालिबान के साथ है अलकायदा ?

विशेषज्ञों का मानना है कि अलकायदा तालिबान की मदद कर रहा है और उसके साथ रिश्तों को सुधारने का भी प्रयास जारी है। आपको बता दें कि तालिबान को अलकायदा, आईएसआईएस, जिहाद अल नुसरा जैसे आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान का साथ मिला है। तमाम आतंकी संगठन तालिबान के साथ मिलकर पंजशीर में कब्जा करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजशीर में चल रहे युद्ध में तालिबान के साथ पाकिस्तान सैनिक के भी मारे जाने की खबर है। दरअसल, नॉर्दन एलायंस की रेजिस्टेंस फोर्स ने मारे गए एक पाकिस्तान के सैनिक के आईडी कार्ड की तस्वीर जारी की। जिससे यह समझा जा सकता है कि पाकिस्तान के सैनिक भी पंजशीर में कब्जा करने की तालिबान की कोशिशों का समर्थन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पंजशीर पर कब्जा करने का ख्वाब देखने वाले तालिबानियों के लिए काफी हैं 'बाबा जालंदर', डर से कापते हैं चरमपंथी 

20 दिन से जारी है भीषण युद्ध

तालिबान की काबुल में एंट्री के साथ ही अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़कर चले गए और 34 में से 33 प्रांतों पर तालिबान का कब्जा हो गया लेकिन पंजशीर घाटी पर तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर पाया है। इतिहास के पन्नों को पलटे तो पिछली बार भी जब तालिबानी चरमपंथियों का शासन था, तब भी पंजशीर घाटी तक उनकी पहुंच नहीं हो पाई थी और इस बार भी कोशिशें जारी हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली। दरअसल, अहमद मसूद के नेतृत्व में नॉर्दन एलायंस मुंहतोड़ जवाब दे रहा है और तकरीबन 1200 से अधिक चरमपंथियों को ढेर कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़