पंकज आडवाणी ने बीते साल अपनी झोली में दो विश्व खिताब और डाले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2018

नयी दिल्ली। पंकज आडवाणी ने बीते साल भी उम्र को धता बताकर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंक और समय दोनों प्रारूप में विश्व बिलियर्डस खिताब अपने नाम किये। तैतीस बरस के पंकज ने जीत की भूख खत्म नहीं होने दी और खिताब दर खिताब जीतने के बावजूद अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आने दी है। उन्होंने लगातार तीसरे साल नवंबर में म्यामां में अंक प्रारूप में विश्व चैम्पियनशिप जीती। पहली बार उन्होंने 2015 में यह खिताब जीता था। 

इसे भी पढ़ें : पंकज आडवाणी ने एशियाई स्नूकर टूर में पक्का किया पदक

बिलियर्डस और स्नूकर दोनों में अच्छा तालमेल बिठाने वाले आडवाणी ने स्नूकर ट्राफी भी जीती जब उन्होंने और मनन चंद्रा ने मार्च में दोहा में विश्व टीम चैम्पियनशिप में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। आडवाणी ने कहा कि मैने इस साल बहुत ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेले लेकिन 2018 बिलियर्डस में अच्छा रहा जिसमें राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व खिताब अपने नाम किये। स्नूकर में विश्व टीम कप मनन के साथ जीता। चीन में एशियाई टूर पर मिली जीत भी रोमांचक रही।

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान को हराकर भारत एशियाई स्नूकर फाइनल में पहुंचा

रोजर फेडरर के प्रशंसक आडवाणी का रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले साल कई टूर्नामेंट होने हैं। मेरा फोकस स्नूकर में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिये क्वालीफाई करना है। आडवाणी ने सातवीं बार एशियाई बिलियर्डस खिताब भी जीता । इसी टूर्नामेंट में भारत की अमी कमानी ने एशियाई महिला स्नूकर अपने नाम किया। विश्व चैम्पियनशिप में आडवाणी ने अभी तक समय प्रारूप में आठ बिलियर्डस खिताब अपने नाम कर लिये हैं और छह खिताब दूसरे प्रारूप में जीते। वह तीन बार विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप भी जीत चुके हैं और दो सिक्स रेड खिताब अपने नाम किये।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election: अभी चुनावी रण में नहीं उतरेंगी प्रियंका गांधी, अमेठी की जगह रायबरेली से लड़ेंगे राहुल!

कम वोटिंग के बाद हार रहे हैं मोदी, फिर जीत कौन रहा है? राज्य दर राज्य आंकड़ों के हिसाब सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रोपेगेंडा को खुद ही करें डिकोड

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ रैकेट के मामले में Rajasthan से छह और लोग गिरफ्तार

IPL 2024: लोग उसे भगवान समझते हैं... विराट कोहली के आलोचकों पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू