Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

By एकता | Dec 14, 2025

महाराजगंज से सातवीं बार लोकसभा सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। शनिवार को उनके खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।


केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने रविवार को पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी के 17वें अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। 1980 में बीजेपी उत्तर प्रदेश के गठन के बाद से पंकज चौधरी यह पद संभालने वाले 17वें नेता हैं। इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के 120 सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई।


घोषणा के बाद पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

 

इसे भी पढ़ें: Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा


2027 चुनाव पर फोकस

पंकज चौधरी के नेतृत्व पर बीजेपी नेताओं ने अपना भरोसा जताया है। सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि यह बीजेपी और अन्य पार्टियों के बीच का फर्क है, जहाँ एक पार्टी कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बन सकता है, जबकि अन्य पार्टियों में परिवार के सदस्य ही अध्यक्ष बनते हैं।


उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कुशलता से काम करेगी और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक रोडमैप तैयार करेगी, जिसका लक्ष्य जीत हासिल करना होगा।

 

इसे भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज


मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि लंबे समय बाद नए अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और इससे नई ऊर्जा आएगी।


मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विकास का विजन नए अध्यक्ष के समर्थन और प्रयासों से जमीन पर उतरेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में राज्य में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई