लस्सी के बाद अब पापड़ में भी नहीं वसूला जाएगा GST! गुजरात कोर्ट ने सुनाया फैसला

By निधि अविनाश | Aug 25, 2021

गुजरात बेंच की अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (AAR) का लस्सी के बाद अब पापड़ पर टेक्स को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। TOI में छपी एक खबर के मुताबिक, गुजरात बेंच ने माना की पापड़ जीएसटी के दायरे में नहीं आता है और इसलिए इसपर शून्य जीएसटी लगेगा। एएआर बेंच ने यह भी माना की पहले पापड़ हाथों से बनाए जाते थे और उन्हें इसलिए गोला आकार दिया जाना काफी आसान होता था। आज तकनीक इतनी बढ़ गई है कि अब पापड़ गोल शेप के अलावा विभिन्न साइज में आने लग गया है। लेकिन अलग-अलग पापड़ों की सामग्री, उसको बनाने की प्रक्रिया और इस्तेमाल का सामान एक जैसा है और यह सभी एचएसएन 19059040 में वर्गीकृत है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने सेवारत डॉक्टरों के लिए नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस को मंजूरी दी

बता दें कि पापड़ों पर जीएसटी को लेकर ग्लोबल गृह उद्योग ने स्पष्टीकरण मांगा था। बता दें कि  ग्लोबल गृह उद्योग अपने पापड़ और अनफ्राइड पापड़ जिसमें जीरा, लाल मिर्च, हरी मिर्च, चावल और मूंग दाल जैसे सामग्री का उत्पादन करता है। घर में खाने के साथ हमेशा ही पापड़ का सेवन किया जाता है और गुजरात में पापड़ खाने के साथ हमेशा ही दिया जाता है। भारतीय भोजन पापड़ आटे, मसाले, नमक, और तेल जैसे सामग्री से तैयार किया जाता है जिसमें तेल का इस्तेमाल बहुत कम होता है क्योंकि पापड़ को या तो तेल में नहीं तो भून कर खाया जाता है।  

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana