विमान में बम है, Indigo के टॉयलेट में मिले कागज से मचा हड़कंप, Police को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2024

नागपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान में रविवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-7308 में रविवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।

 

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat स्लीपर कोच की पहली झलक आई सामने, Ashwini Vaishnaw ने बताया कब लॉन्च होगी ट्रेन


बयान में कहा गया, “नागपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गयी। यात्रियों को जलपान दिया गया।”

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi की माफी में अहंकार की बू, MVA के प्रदर्शन में सरकार पर जमकर बरसे Uddhav Thackeray और Sharad Pawar


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के शौचालय में एक कागज मिला, जिस पर लिखा था कि विमान में बम है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की व्यापक जांच करने के बाद उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाईअड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि विमान अपराह्न दो बजे फिर से अपने गंतव्य की ओर उड़ान भर सकता है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील