Vande Bharat स्लीपर कोच की पहली झलक आई सामने, Ashwini Vaishnaw ने बताया कब लॉन्च होगी ट्रेन

Ashwini Vaishnaw
X/@RailMinIndia
एकता । Sep 1 2024 3:55PM

वैष्णव ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि तीन महीने में वंदे स्लीपर कोच का यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा, यह पूर्ण स्लीपर संस्करण है।' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत सावधानी बरतते हुए, कई सारे सुरक्षा विशेषताओं के साथ, स्टाफ के लिए सुविधाओं को ध्यान रखते हुए वन्दे चेयरकार, वन्दे स्लीपर, वन्दे मेट्रो और अमृत भारत जैसी 4 ट्रेनों का विन्यास किया गया है।'

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की फैक्ट्री पहुंचे, जहां से उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई। उन्होंने बताया कि कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम पूरा हो गया है और ये जल्द ही फैक्ट्री से बाहर आएंगे। वैष्णव ने ये भी बताया कि अगले 2 महीने ट्रेन की टेस्टिंग चलेगी और तीसरे महीने में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो जाएगी। इसी के साथ मंत्री ने ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (बीईएमएल) परिसर में वंदे भारत विनिर्माण प्रतिष्ठान की आधारशिला भी रखी।

इसे भी पढ़ें: PM Modi की माफी में अहंकार की बू, MVA के प्रदर्शन में सरकार पर जमकर बरसे Uddhav Thackeray और Sharad Pawar

वैष्णव ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि तीन महीने में वंदे स्लीपर कोच का यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा, यह पूर्ण स्लीपर संस्करण है।' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत सावधानी बरतते हुए, कई सारे सुरक्षा विशेषताओं के साथ, स्टाफ के लिए सुविधाओं को ध्यान रखते हुए वन्दे चेयरकार, वन्दे स्लीपर, वन्दे मेट्रो और अमृत भारत जैसी 4 ट्रेनों का विन्यास किया गया है। साथ ही साथ यह मध्यम वर्ग की सवारी है इसलिए इसका किराया किफायती होगा। डिजाइन में भी कई चीजों के नवाचार लाए गए हैं। रखरखाव कर्मचारियों के लिए एक अलग कैबिन भी बनाया गया है। आगामी डेढ़ से दो महीनों तक इसकी टेस्टिंग चलेगी और तीन महीने के बाद यह सेवा में आएगी।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़