पैरा तीरंदाज पूजा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

दुबई, (भाषा) तीरंदाज पूजा ने रविवार को यहां पैरा विश्व चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा। चौबीस साल की इस पैरा तीरंदाज ने ब्रिटेन की हेजल चेस्टी से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल कर ली और साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में कम से कम दूसरा रजत पदक भी पक्का कर लिया। भारत की पहली पैरा तीरंदाज विश्व चैम्पियन बनने की कोशिश कर रहीं पूजा अब शाम को इटली की पैट्रिली विंसेंजा से भिड़ेंगी।

भारत दिन में दूसरे पदक और कुल तीसरे पदक की दौड़ में भी शामिल है जिसमें पूजा और उनके ही समान नाम की सीनियर साथी पूजा खन्ना टीम कांस्य पदक के लिये मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वियों के सामने होंगी। श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की कम्पाउंड मिश्रित जोड़ी ने इससे पहले रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था जो देश का विश्व तीरंदाजी पैरा चैम्पियनशिप में पहला पदक भी था। चौथी वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली पूजा ने अपना अभियान पूजा खन्ना को 7-1 से हराकर शुरू किया। क्वार्टरफाइनल में उन्हें श्वेतलाना बारांतसेवा से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया