पैरा तीरंदाज पूजा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

दुबई, (भाषा) तीरंदाज पूजा ने रविवार को यहां पैरा विश्व चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा। चौबीस साल की इस पैरा तीरंदाज ने ब्रिटेन की हेजल चेस्टी से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल कर ली और साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में कम से कम दूसरा रजत पदक भी पक्का कर लिया। भारत की पहली पैरा तीरंदाज विश्व चैम्पियन बनने की कोशिश कर रहीं पूजा अब शाम को इटली की पैट्रिली विंसेंजा से भिड़ेंगी।

भारत दिन में दूसरे पदक और कुल तीसरे पदक की दौड़ में भी शामिल है जिसमें पूजा और उनके ही समान नाम की सीनियर साथी पूजा खन्ना टीम कांस्य पदक के लिये मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वियों के सामने होंगी। श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की कम्पाउंड मिश्रित जोड़ी ने इससे पहले रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था जो देश का विश्व तीरंदाजी पैरा चैम्पियनशिप में पहला पदक भी था। चौथी वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली पूजा ने अपना अभियान पूजा खन्ना को 7-1 से हराकर शुरू किया। क्वार्टरफाइनल में उन्हें श्वेतलाना बारांतसेवा से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान