पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने भाला फेंका में स्वर्ण पदक जीता, अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2023

पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने इस साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था। एक अन्य भारतीय पुष्पेंद्र सिंह ने इसी स्पर्धा में 60.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।

श्रीलंका के समिता अराचचिगे कोडिथुवाकु (64.09) को रजत पदक मिला। सुमित ने तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था जो तत्कालिन विश्व रिकॉर्ड था। मौजूदा हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों लें यह भारत का 10वां स्वर्ण पदक है जबकि उसके कुल पदक की संख्या 36 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Dating Issues । जो भविष्य में नहीं हो सकते आपके, उन लोगों से जुड़ने की कोशिश क्यों करता है दिल? । Expert Advice

शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया

BCCI ने छह पूर्वोत्तर राज्यों में Indoor Cricket Academy की आधारशिला रखी

अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से AAP को मिली 7.08 करोड़ रुपये की फंडिंग, गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट