Paris 2024 Olympics: बजरंग की पेरिस ओलंपिक की उम्मीदें खत्म, विनेश फोगाट अभी भी कर सकती हैं क्वालिफाई

By Kusum | Mar 19, 2024

आगामी पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए बजरंग पुनिया की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। अब वो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। हालांकि, विनेश फोगाट की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक का कांस्य पदक विजेता राष्ट्रीय चयन ट्रायल में अपने वजन वर्ग में टॉप पर नहीं आ सका, जो भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त (IOA) तदर्थ समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वहीं, विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 वर्ग में जीत हासिल की थी। 

बता दें कि, शेष दो ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताएं अभी होनी बाकी हैं। जबकि बजरंग पुनिया की उम्मीदें इसलिए खत्म हो गईं क्योंकि, राष्ट्रीय क्वालीफायर में प्रदर्शन ये निर्धारित करेगा कि किसी पहलवान को ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भेजा जाएगा या नहीं।

पुरुषों की 65 किग्रा वर्ग में अपने सेमीफाइनल मैच में बजरंग को रोहित कुमार से 1-9 से हारी झेलनी पड़ी। हालांकि, फाइनल में रोहित को सुजीत कलाकल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

जबकि विनेश फोगाट के प्रदर्शन की बात करें तो, विनेश ने दो वर्गों में प्रतिस्पर्धा की। जिसमें से उन्हें 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में उन्हें अंजू से 0-10 से हराया।  लेकिन 50 किग्रा वर्ग में विनेश ने 3-6 की हार से उबरते हुए फाइनल में शिवानी के खिलाफ 1-6 से जीत दर्ज की। 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi