ओवैसी में घुस गई जिन्ना की आत्मा, संसद में घुसपैठ पर गिरिराज ने कहा- आतंकवादियों का धर्म कोई मायने नहीं रखता

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2023

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी पर उन पर कटाक्ष किया और कहा, वह मुहम्मद अली जिन्ना की विचारधारा से प्रभावित हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी में जिन्ना की आत्मा घुस गई है, यही वजह है कि उन्हें सिर्फ मुसलमान नजर आते हैं और वे अपराधियों में भी हिंदू-मुस्लिम एंगल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि आतंकवादियों की आस्था, जाति और धर्म कोई मायने नहीं रखता।

इसे भी पढ़ें: Parliament security breach: अगर प्लान A हो जाता फेल तो ललित झा ने तैयार रखा था बैकअप प्लान

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादियों को उनकी धार्मिक संबद्धता पर विचार किए बिना केवल आतंकवादी माना जाता है। वे (विपक्ष) पूछ रहे हैं कि अगर संसद सुरक्षा उल्लंघन में शामिल लोग मुस्लिम पाए जाते तो क्या होता। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) आतंकवादियों और चरमपंथियों को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से देखते हैं। लेकिन अमित शाह भागने वालों में से नहीं हैं, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देते हैं। जेडीयू, एआईएमआईएम और कांग्रेस ने पहले सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर संसद में घुसपैठ करने वाले मुस्लिम होते तो स्थिति अलग होती।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग