By रितिका कमठान | Mar 28, 2025
संसद में केंद्र और विपक्ष के बीच बड़े पैमाने पर टकराव की संभावना है क्योंकि बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा और पारित होने के लिए रखा जाएगा। वक्फ विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पेश होने की संभावना है। अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी), जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल हैं और जिसके अध्यक्ष अध्यक्ष ओम बिरला हैं, आठ घंटे की बहस पर सहमत हो गई है।
विपक्ष हुआ एकजुट
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए पहले लोकसभा में लाया जाएगा। विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विवादास्पद विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आप के संजय सिंह शामिल हुए।