Parliament: लंपी रोग ने देश के 22 राज्यों में पैर पसार लिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

नयी दिल्ली। सरकार ने शु्क्रवार को बताया कि देश के 22 राज्यों में पशुओं को लंपी त्वचा रोग होने की सूचना मिली है। मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पशुओं को लंपी रोग होने की सूचना मिली है।

इसे भी पढ़ें: Pilibhit fake encounter: अदालत ने 43 पुलिसकर्मियों की उम्रकैद को सात साल के सश्रम कारावास में बदला

उन्होंने यह भी बताया कि लंपी रोग से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण और उपचार संबंधी परामर्श जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित राज्यों में लंपी रोग के लिए नियंत्रण कार्यक्रम और टीकाकरण चल रहा है। रूपाला के अनुसार, लंपी रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्यों को आवश्यक मदद दी जा रही है जिसमें तकनीकी और वित्तीय सहायता शामिल है।

प्रमुख खबरें

Mangaluru में जलसंकट, रोज नहीं होगी पानी की आपूर्ति

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकने पर 14 वर्षीय लड़की ने की बड़े भाई की हत्या

आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने का रवैया सिराज की असली ताकत, गावस्कर ने कहा

Maharashtra: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में 72 वर्षीय बेकरी मालिक गिरफ्तार