संसदीय समिति ने दिल्ली मास्टर प्लान की स्थिति पर जानकारी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2021

नयी दिल्ली|  संसद की समिति ने दिल्ली मास्टर प्लान- 2021 के क्रियान्वयन की मौजूदा स्थिति, उपलब्धियों, असफलताओं और देरी के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है।

लोकसभा में पेश रिपोर्ट के अनुसार, लोक लेखा समिति ने आवासीय और शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से इस बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा संसदीय दल की बैठक आंबेडकर सेंटर में होगी

संसदीय समिति ने कहा कि उसने विषय पर अपनी मूल रिपोर्ट में यह कहा था कि डीडीए की उच्च स्तरीय समिति मास्टर प्लान की समीक्षा, निगरानी व प्रबंधन के लिए समय-समय पर बैठक करे ताकि लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा