‘व्हाट्सएप’ जासूसी मामले पर शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति 20 नवम्बर को करेगी चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली एक स्थायी संसदीय समिति 20 नवम्बर को अपनी बैठक में ‘व्हाट्सएप’ जासूसी मामले पर चर्चा करेगी। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस नेताओं की अध्यक्षता वाले दो संसदीय पैनलों ने ‘व्हाट्सएप’ जासूसी मामले की जांच करने का निर्णय लिया है और वह गृह सचिव सहित सरकार के शीर्ष अधिकारियों से जानकारी मांगेंगे। शशि थरूर सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस नेताओं के बयानों से नहीं हो रही पाक को खुशी: थरूर

उन्होंने समिति के सदस्यों को भेजे पत्र में कहा है कि भारतीय नागरिकों की जासूसी करने के लिए प्रौद्योगिकी का कथित इस्तेमाल ‘‘गंभीर चिंता’’ का विषय है और 20 नवम्बर को समिति की अगली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। फेसबुक के स्वामित्व वाले ‘व्हाट्सएप’ ने सितम्बर में भारत सरकार को सूचना दी थी कि भारतीय पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित 121 भारतीय उपयोगकर्ताओं (यूजरों) को इज़राइली स्पाईवेयर ‘पेगासस’ द्वारा निशाना बनाया गया।लेकिन सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने दलील दी है कि उपलब्ध कराई गई सूचना अपर्याप्त है।

प्रमुख खबरें

BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग मैचों को इंदौर से पुणे स्थानांतरित किया

Modi-Putin ने निवेश संरक्षण समझौते को जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया

IMF की आलोचना : RBI Governor बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

Sandip Pradhan ने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला