‘कहानी 2’ में रहस्यमयी किरदार निभाएंगे तोता राय चौधरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

कोलकाता। फिल्मकार सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘अहिल्या’ में अभिनय करने वाले तोता राय चौधरी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ को रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म करार दिया है जिसमें वह एक रहस्मयी किरदार में दिखेंगे। ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘चोखेर बाली’ में अपनी भूमिका के लिए तारीफ बटोर चुके अभिनेता ने उत्तरी बंगाल में ‘कहानी 2’ की शूटिंग पूरी की है। चौधरी ने बताया, ‘‘फिल्म में मेरा किरदार रहस्य से भरा हुआ है।’’ अभिनेता ने हालांकि अपनी अनुबंधीय बाध्यता के कारण इसके बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया, ‘‘कुल मिलाकर मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत और प्यारा किरदार है और सुजॉय जिस तरह अपने किरदारों को गढ़ते हैं और उनमें संवेदनशीलता का पुट देते हैं, वह रितुपर्णो घोष की याद दिलाता है और अपने कलात्मक कार्य को जैसे वह विस्तार देते हैं, मुझे वह भी रितुपर्णो की याद ताजा कराती है।’’

 

चौधरी ने कहा कि मौजूदा वक्त में सुजॉय जैसे बॉलीवुड निर्देशक किसी किरदार को बड़ा या छोटा बनाकर नहीं दर्शाते, बल्कि कहानी कहने के क्रम में ही उनकी उपयुक्तता के हिसाब से इन किरदारों को पिरोते हैं। बहरहाल, चौधरी ने बताया कि ‘अहिल्या’ में निभाए उनके किरदार के कारण उनके लिए ‘कहानी 2’ के के रास्ते नहीं खुले, बल्कि ऑडिशन जैसी आम प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही सुजॉय ने उनका चयन किया था।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री