अश्विन और साहा के बीच की भागीदारी मददगार होगी: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016

ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अब तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी मैच के परिणाम के लिहाज से अहम साबित हो सकती है। चार मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे हैं। हालांकि तीसरे मैच की पहली पारी में 126 रन पर पांच खिलाड़ियों के आउट होने के बाद अश्विन (नाबाद 75) और साहा (नाबाद 46) ने भारत को संकट से उबार लिया और खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिये थे।

 

राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दोनों बल्लेबाजों ने आज बहुत अधिक अनुशासन भी दिखाया। हम लोग आसानी से 180-200 रन पर सिमट सकते थे लेकिन लड़कों ने काफी अनुशासित बल्लेबाजी की। आर. अश्विन और रिद्धिमान साहा के बीच 108 रन की साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण रही। वे 100 रन निश्चित तौर पर टेस्ट में हमारे लिए सहायक सिद्ध होंगे।’’ पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने तेजतर्रार खेल दिखाया और चेज की गेंद पर ब्रेथवेट के हाथों कैच आउट होने से पहले 65 गेंदों पर 50 रन बनाये। इस बारे में राहुल ने कहा कि शुरआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री