पार्टियां सामुदायिक मुद्दे उठाकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है: नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि एक खास समुदाय से होने के कारण कुछ युवाओं को गिरफ्तार करने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियां केवल स्थिति को ‘‘सांप्रदायिक’’ बनाने की प्रयास कर रही हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री का बयान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बयान की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने मुंबई स्थित आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) पर महज प्रतिबंधित मुस्लिम संगठनों से जुड़ाव होने के संदेह में ‘‘अवैध तरीके से हिरासत में लेकर’’ अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को ‘‘आतंकित’’ करने का आरोप लगाया था।

 

उन्होंने पूछा, ‘‘इस चर्चा पर अब मैं सचमुच हैरान हूं कि एटीएस एक खास समुदाय से जुड़े होने पर युवाओं को गिरफ्तार कर रहा है। क्यों हम सब जगह समुदाय को ला रहे हैं?’’ नायडू ने कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि एटीएस या किसी भी सरकारी एजेंसी को अवैध तरीके से गिरफ्तार नहीं करना चाहिए, किसी को भी अवैध तरीके से हिरासत में नहीं लेना चाहिए। हम मुसलमानों, हिंदुओं, इसाइयों की बात क्यों कर रहे हैं? इस तरह से हम स्थिति को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।''

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव