Ryanair Flight । फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले यात्री ने किया हंगामा, खतरे में डाली लोगों की जान । Viral Video

By एकता | Jul 06, 2023

फ्लाइट में विवाद का एक नया वीडियो सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, एक व्यक्ति चीखता-चिल्लाता नजर आ रहा है। फिर उड़ान भरने को तैयार फ्लाइट के दरवाजे खोलने के लिए भागता नजर आ रहा है। हालाँकि, फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों द्वारा व्यक्ति को ऐसा करने से रोक लिया गया। इसके बाद फ्लाइट को रोककर उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: How Could You... भाई ने खा लिए चिप्स तो टूट गया मासूम का दिल, आंसुओं से भीगा नोट लिखकर जाहिर किया गुस्सा


ये घटना क्रोएश‍िया के जदर की है, जहाँ से रयानएयर की एक फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि एक यात्री ने प्लेन के अंदर हंगामा कर दिया। यात्री की पहचान ब्र‍िट‍िश मुक्‍केबाज के रूप में हुई है। व्यक्ति ने किसी बात पर अपना आपा खो दिया और फ्लाइट अटेंडंट के साथ चीख-चीखकर लड़ने लगा। इसके बाद वह फ्लाइट के दरवाजे खोलने के लिए दौड़ा। व्यक्ति की इस हरकत ने यात्रियों को हैरत में डाल दिया। सबकी साँसे कुछ समय के लिए अटैक गयी थी। लेकिन दो यात्रियों ने सूझबुझ दिखाते हुए व्यक्ति को फ्लाइट के गेट खोलने से रोका। दरअसल, जैसे ही व्यक्ति फ्लाइट के गेट खोलने के लिए दौड़ा आगे मौजूद एक यात्री ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक दूसरा यात्री आया और उसने व्यक्ति को जमीन पर पटक दिया। इस पूरे हंगामे का वीडियो फ्लाइट में मौजूद लगभग हर व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। पायलट ने फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोका और हंगामा करने वाले यात्री को पुलिस के हवाले किया। इसके बाद फ्लाइट ने लंदन के लिए उड़ान भरी।


प्रमुख खबरें

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय

स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला