Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 4 यात्रियों की मौत

By अभिनय आकाश | Nov 04, 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को जयरामनगर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह टक्कर एक लोकल यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यात्री ट्रेन कोरबा से बिलासपुर जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना: यात्री-मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत, कई घायल, बचाव कार्य जारी

घटनास्थल के वीडियो में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का पहला डिब्बा टक्कर के कारण मालगाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। घटनास्थल के पास कई लोग जमा दिखाई दे रहे हैं, जबकि अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। बचाव और राहत दल मौके पर पहुँच गए हैं और घायलों की मदद तथा नुकसान का आकलन करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे और चिकित्सा दल मौके पर मौजूद हैं और अधिकारी बचाव एवं राहत कार्य जारी रखे हुए हैं। पटरी से उतरे डिब्बों के मलबे से पटरियाँ अवरुद्ध होने के कारण रेल यातायात कथित तौर पर प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा दावा: भारत में माओवाद का खात्मा करीब, नक्सलवाद 3 जिलों तक सिमटा

बिलासपुर-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित

रिपोर्टों के अनुसार, इस टक्कर के कारण ओवरहेड विद्युत लाइनों और सिग्नलिंग उपकरणों को भारी नुकसान पहुँचा है, जिसकी मरम्मत में अधिकारियों का कहना है कि समय लग सकता है। बिलासपुर-हावड़ा मार्ग पर ट्रेन सेवाएँ पूरी तरह से ठप हो गई हैं, कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है। यह घटना बिलासपुर-कटनी खंड पर हुई, जो एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेलवे कॉरिडोर है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची