बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना: यात्री-मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत, कई घायल, बचाव कार्य जारी

train accident
ANI
अंकित सिंह । Nov 4 2025 5:22PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को जयरामनगर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस भीषण ट्रेन दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए, जिसकी पुष्टि जिला कलेक्टर ने की है। बचाव व राहत दल घटनास्थल पर सक्रिय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को जयरामनगर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह टक्कर एक लोकल यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यात्री ट्रेन कोरबा से बिलासपुर जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर! ट्रक-कार की जोरदार टक्कर में 6 जिंदगियां खत्म, सड़क पर मचा कोहराम

घटनास्थल के वीडियो में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का पहला डिब्बा टक्कर के कारण मालगाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। घटनास्थल के पास कई लोग जमा दिखाई दे रहे हैं, जबकि अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। बचाव और राहत दल मौके पर पहुँच गए हैं और घायलों की मदद और नुकसान का आकलन करने के प्रयास जारी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़