Indias Got Latent Row | 'पासपोर्ट मिल गया', सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही रणवीर इलाहाबादिया ने विदेश के लिए भरी उड़ान

By रेनू तिवारी | Apr 29, 2025

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनका पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिए जाने के बाद पहली फ्लाइट पकड़ी। बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर पॉडकास्टर ने विवाद के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रवाना होते समय अपने सामान के साथ मुंबई एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की।

 

इसे भी पढ़ें: Marvel Cinematic Universe के साथ जुड़ने जा रहे हैं बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan, ताजा रिपोर्ट ने किया फैंस को खुश


जांच पूरी होने के बाद पासपोर्ट लौटाया गया

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2025 में कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई अश्लील टिप्पणियों पर नाराजगी के बाद इलाहाबादिया का पासपोर्ट जब्त कर लिया था। सोमवार को असम और महाराष्ट्र के कानूनी वकील ने कोर्ट को बताया कि जांच पूरी हो गई है, जिसके बाद उनका पासपोर्ट लौटा दिया गया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मंजूरी दे दी गई। हालांकि, बेंच ने इलाहाबादिया को निर्देश दिया कि चार्जशीट दाखिल होने तक वह अधिकारियों के साथ सहयोग करते रहें।

 

इसे भी पढ़ें: Video | Nawazuddin Siddiqui ने पहलगाम आतंकी हमले को 'शर्मनाक' बताया, भारत की एकता पर कहा- 'सब एक साथ खड़े हैं'


फरवरी 2025 में, कोर्ट ने अल्लाहबादिया को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश दिया, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधित हो गई। पॉडकास्टर समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता की अंतरंगता के बारे में अपनी अश्लील टिप्पणियों के कारण विवादों में घिर गए थे। सोमवार को असम और महाराष्ट्र के वकील ने न्यायालय को सूचित किया कि जांच पूरी हो गई है, जिसके बाद उन्होंने अल्लाहबादिया का पासपोर्ट लौटा दिया, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की अनुमति मिल गई।


इसके अलावा, न्यायाधीशों ने उनसे आरोपपत्र दाखिल होने तक जांच में सहयोग करने को कहा। इंडियाज गॉट लैटेंट के पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। कड़ी आलोचना के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से शो को हटा दिया। बहिष्कार के आह्वान के बीच समय, अपूर्व, अल्लाहबादिया और आशीष धीरे-धीरे अपना काम फिर से शुरू कर रहे हैं।

 


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री