Patanjali Foods का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 263 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

खाद्य तेल और रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) का शुद्ध मुनाफा मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 263.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 234.43 करोड़ रुपये था। एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,962.95 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,676.19 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्तवर्ष के 806.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 886.44 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 के 24,284.38 करोड़ रुपये के मुकाबले समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 31,821.45 करोड़ रुपये हो गई। पतंजलि फूड्स ने कहा कि कुल राजस्व में एफएमसीजी कारोबार की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021-22 के 1,683.24 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,218.08 करोड़ रुपये हो गई।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की