By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2016
योग गुरु रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद को मध्य प्रदेश सरकार से वहां उत्पादन इकाई लगाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उसने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 230 एकड़ जमीन पर फूड पार्क विकसित करने की तकनीकी निविदा की पात्रता पूरी कर ली है।
मध्य प्रदेश के वित्त एवं उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस बारे में पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को पत्र सौंपा है। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाएगी। इससे स्थानीय किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य मिल सकेगा।