By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2021
मुंबई। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए ऐसे लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखनी चाहिए, जो म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस)की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने वाशिम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने यहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 से उबरे ऐसे लोगों की पहचान करें जो ब्लैक फंगस से पीड़ित हो सकते हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास मरीजों के आंकड़े हैं, इसलिए राज्य सरकार ऐसे मरीजों के बारे में पता लगा सकती है कि जो म्यूकरमाइकोसिस की चपेट में आ सकते हैं। फडणवीस राज्य में कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के दौरे पर हैं।