सीवर में गिरे मासूम दीपक का 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2018

पटना। बिहार के पटना में शनिवार को सीवर में गिरे 10 साल के बच्चे की तलाश के लिए शुरू किया गया अभियान रविवार को भी जारी रहा। पटना के श्रीकृष्णपुरी इलाके में दिन में करीब डेढ़ बजे दीपक नामक बच्चा एक मेनहोल से सीवर में गिर गया। बच्चा अपने पिता को खाना देकर घर लौट रहा था। पटना के जिलाधीश कुमार रवि ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘बच्चे को ढूंढने के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पटना नगर निगम की एक संयुक्त टीम ने शनिवार रात भर तलाश अभियान चलाया और यह दूसरे दिन अब तक जारी है।’’रवि ने कहा कि सीवर के पास एक संकरे रास्ते को लोग नियमित मार्ग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिये मार्ग को बंद कर दिया गया है।

 

बच्चा नाले में जिस जगह गिरा वहां पानी का बहाव तेज था। बच्चे के पानी के साथ बह जाने की संभावना जताई जा रही है। नगर निगम के कुछ मजदूरों को ऑक्सीजन के साथ नाले के मेन होल में उतारा गया है। बचाव अभियान में जेसीबी की भी मदद ली जा रही है। एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में लगी है।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...