पवन मुंजाल फिर बने हीरो मोटो कार्प के सीएमडी, सीईओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटो कार्प ने पवन मुंजाल को चेयरमैन, प्रबंध निदेशक (सीएमडी) तथा सीईओ फिर से आज पांच साल के लिये नियुक्त किया। साथ ही कंपनी के परिचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख विक्रम कासबेकर को पदोन्नत कर निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।

 

कंपनी के बयान के अनुसार मुंजाल का मौजदा कार्यकाल इस साल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था। वह पिछले कई साल से कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में कंपनी न केवल बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है बल्कि विभिन्न देशों में मौजूदगी भी बढ़ायी है। कंपनी ने कहा कि कासबेकर को पदोन्नत कर निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। यह नेतृत्व में मजबूती तथा वैश्विक विस्तार में तेजी लाने के लिये किये जा रहे उपायों का हिस्सा है।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!