Payal Rohatgi ने करियर के लिए जादू-टोना तक की हदें पार कर दी थी, कंगना भड़की

By निधि अविनाश | Mar 28, 2022

कंगना रनौत के शो लॉकअप में कंटेस्टेंट अपने बारे में कई सनसनीखेज खुलासे कर रहे हैं। पूनम पांडे के बाद अब पायल रोहतगी ने अपनी जिंदगी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अपने करियर को बचाने के लिए पायल तांत्रिक पूजा करती थीं। शो में गेम से आउट होने के लिए पायल ने अपनी जिंदगी का राज खोला।

इस राज को सुनने के बाद कंगना ने पायल को कहा कि वह एक खूबसूरत और टैलंटेड हैं जिसे काला जादू जैसी बेकार चीजों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कंगना ने कहा कि अब संग्राम को भी लगता होगा कि पायल ने जादू-टोना करके उसे हासिल किया है। इसके साथ ही कंगना ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताय कि कुछ लोग उनके लिए ऐसे ही बोलते थे कि कंगना काला-जादू करती है। 

पायल ने वशीकरण तक किया

शो लॉकअप के कंटेस्टेंट को एक टास्क के तहत अपने जीवन का एक सीक्रेट बताना होता है जिसमें अब तक तहसीन पूनावाला, साइशा शिंदे, करणवीर बोहरा, अंजलि अरोड़ा और निशा रावल, पूनम पांडे ने अपने जीवन को लेकर कई बड़े खुलासे किए है जिसमें अब पायल रोहतगी का नाम भी जुड़ गया है।

इसे भी पढ़ें: दिशा पटानी ने समंदर किनारे से शेयर की ग्लैमरस फोटो, तस्वीर देख खुद को रोक नहीं पाए टाइगर श्रॉफ और दिया ऐसा रिएक्शन

पायल ने अपने आपको एलीमिनेट होने से बचाने के लिए यह राज़ खोला और बताया कि, मैं  इंडस्ट्री में 15 साल से हूं। एक ऐसा समय भी आया जब मेरा करियर बिल्कुल खराब दौर से गुजर रहा है और अपने करियर को बचाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए मैं तांत्रिक पूजा करती थी। मैनें वशीकरण भी किया था जिससे कोई फायदा नहीं हुआ।पायल की बातें सुनने के बाद कंगना इस बात हंसकर बोली कि, आप एक खूबसूरत और टैलेंटेड लड़की हैं जिसे तांत्रिक या वशीकरण की जरूरत नहीं हैं। आप लोगों को ऐसे ही वश में कर सकती है। कंगना ने आगे कहा कि, जब मैं इंडस्ट्री में आई तो मेरे लिए भी यही कहा गया था कि लड़की काला-जादू करती हैं। जब लड़कियां सफल होती हैं तो लोग शक करते हैं कि कुछ जादुई ताकत होगी। 

 

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत