अपने खास दोस्त अमर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- केवल प्रार्थनाएं बची हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2020

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने करीबी मित्र एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपने मित्रतापूर्ण संबंधों को याद किया। सिंह (64) का सिंगापुर के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया था। उनका 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और लंबे समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी। बीते कई महीनों से उनका सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बच्चन और सिंह की दोस्ती करीब दो दशक पुरानी थी। बच्चन (77) ने अपने ब्लॉग पर सिर झुकाए हुए श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘शोक में डूबे, सिर झुकाए, केवल प्रार्थनाएं बची हैं।

इसे भी पढ़ें: सियासी गलियारे में शोक की लहर, पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का निधन

करीबी जीवन, करीबी संबंध और आत्मा नहीं रही।’’ ऐसा माना जाता है कि जब अमिताभ बच्चन का प्रोडक्शन हाउस अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) दिवालिया होने के कगार पर था तब सिंह ने उनकी मदद की थी और इस तरह उन दोनों के बीच मित्रता की शुरुआत हुई। जया बच्चन को राजनीति में लाने का श्रेय भी अमर सिंह को जाता है। वह 2004 में समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य बनी थीं। लेकिन बच्चन और सिंह की मित्रता में तब खटास आई जब सिंह को सपा से निकाल दिया गया और जया बच्चन ने पार्टी में बने रहने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: अमर सिंह ने किससे लिया था सियासी पंगा, जानिए उनके जीवन की राजनीतिक उठापटक

इस वर्ष फरवरी में सिंह ने बच्चन परिवार से अपने मतभेदों को भुलाते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘‘आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे सीनियर बच्चन जी से इस बारे में संदेश मिला है। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार के लिए मेरी अत्यधिक प्रतिक्रियाओं पर खेद प्रकट करता हूं। ईश्वर उन सभी का भला करें।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री