ओएनडीसी मंच पर 2025 तक एक करोड़ व्यापारी जोड़ेगी पेटीएम: विजय शेखर शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की योजना सरकारी ई-कॉमर्स मंच ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) पर 2025 तक एक करोड़ व्यापारी जोड़ने की है।

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने ओएनडीसी मंच से करीब 1.18 करोड़ ग्राहकों को उसके उत्पाद तक पहुंच बनाते देखा है।

शर्मा ने ओएनडीसी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, “पेटीएम का तंत्र छोटे व्यापारियों को लेकर बना है। हम जिस मिशन पर हैं, उसके तहत छोटे व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में मदद करना है। हमने इसे भुगतान द्वारा किया। जिन लोगों को हमने नया भुगतान दिया है वे सभी नए ग्राहक चाहते हैं...हमारी योजना 2025 समाप्त होने से पहले एक करोड़ व्यापारियों को ओएनडीसी पर लाने की है।”

ओएनडीसी उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की पहल है। इसका मकसद देश में ई-कॉमर्स के लिये समावेशी परिवेश तैयार करना है।

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’