IPL 2025: मुंह मत लगना मेरे... इस खिलाड़ी पर भड़के श्रेयस अय्यर, नहीं मिलाया हाथ- video

By Kusum | Jun 02, 2025

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच गई है। वहीं इस मैच में पीबीकेएल के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पंजाब आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंच गया है। जहां उनका मुकाबला आरसीबी से होगा। 


पंजाब किंग्स भले ही ये रोमांचक मुकाबला जीत गई हो, लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर नाराज नजर आए। वे अपनी टीम के एक बल्लेबाज के आउट होने के तरीके से नाराज थे। इतना ही नहीं जब वह बल्लेबाज उनसे हाथ मिलने पहुंचा तो वे उस पर भड़क गए और उसे दूर जाने को कहा। ये पूरा वाक्य कैमरे में कैद हो गया। ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम के उपकप्तान शशांक सिंह हैं। 


बता दें कि, शशांक सिंह महज 2 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के थ्रो पर रनआउट हो गए थे। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब मैच काफी नाजुक मोड़ पर था। शशांक आसानी से रन पूरा कर सकते थे। लेकिन वे आधे रन से बाद आराम से दौड़ने लगे जिस कारण से नॉन स्ट्राइक क्रीज में पहुंच ही नहीं पाए। नतीजन पंजाब को पांचवा झटका लगा। इसने अय्यर को नाराज किया, क्योंकि उस वक्त पंजाब को 21 गेंदों में 35 रनों की जरूरत थी और यहां से मैच कहीं भी जा सकता था। 


वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर मैच खत्म किया और फिर अपनी व मुंबई की टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। तभी शशांक भी वहां आए लेकिन अय्यर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया और न ही उन्हें गले लगाया। वे उनपर भड़क गए और गुस्से में अपशब्द कहने लगे। इस पर शशांक ने कप्तान को कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप आगे चले गए। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज