PBKS vs MI: क्वालीफायर-2 के लिए है रिजर्व डे, बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में

By Kusum | Jun 01, 2025

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जाना है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, मैच बारिश के कारण निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। फिलहाल, तेज बारिश हो रही है। कई फैंस के मन में सवाल है कि क्या क्वालीफायर-2 के लिए रिजर्व डे है? वहीं अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?


बता दें कि, पीबीकेएस बनाम एमआई क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। नियम के अनुसार, अगर 1 जून को मैच रद्द हो जाता है तो लीग चरण में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को फाइनल काट टिकट मिलेगा। पंजाब किंग्स में टॉप पर रही थी। उसने 14 मैचों में से 9 जीतक 19 अंक जुटाए। पंजाब का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। पंजाब को क्वालीफायर-1 में आरसीबी के हाथों हार मिलने के बाद क्वालीफायर-2 के जरिए फाइनल में एंट्री का अतिरिक्त मौका मिला। 


दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। एमआई ने 14 मैचों से 8 जीतने के बाद 16 अंक बटोरे। मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। अगर क्वालीफायर-2 रद्द हुआ तो एमआई खेमे के हाथ सिवाए निराशा के कुछ नहीं लगेगा। खिताबी मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में ही आयोजित होगा जिसके लिए रिजर्व डे है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री