पुनर्खरीद योजना वापस लेने से पी सी जूलर का शेयर 26 प्रतिशत टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

नयी दिल्ली। पीसी जूलर की प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद योजना को वापस लेने के बाद कंपनी शेयर आज 26 प्रतिशत टूट गया। कंपनी की 424 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद की योजना थी। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 25.89 प्रतिशत लुढ़ककर 88.90 रुपये पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 28.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.10 रुपये तक चला गया जो 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 25.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.95 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,223.18 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,506.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पीसी जूलर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘... कंपनी के बैंकों से जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से पुनर्खरीद वापस लेने का आज फैसला किया। पीसी जूलर के निदेशक मंडल ने शेयर के भाव में तीव्र गिरावट के बीच मई में 424 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद को मंजूरी दी थी। 

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis