IND vs PAK: पाकिस्तान टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की? पीसीबी चीफ ने किया अब ये नया ड्रामा

By Kusum | Sep 21, 2025

एशिया कप 2024 के सुपर-4 राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पहुंचे। इस दौरान एशियाई क्रिकेट परिषद के भी प्रमुख ने पाकिस्तान टीम और कोच माइक हेसन से बात की। वहीं साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस देखी। 


इस बीच जब नकवी से भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को लेकर पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि, हम जल्द ही बात करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि भारत के खिलाफ मैच पर पीसीबी प्रमुख रविवार को कोई बयान दे सकते हैं। 


वहीं बता दें कि, शनिवार को शाम 7.30 बजे पाकिस्तानी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ के सदस्य को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। मेन इन ग्रीन को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग भी करनी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के बावजूद पाकिस्तान ने शेड्यूल ट्रेनिंग सेशन जारी रखा। 


प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के पीछे पाकिस्तान का कारण स्पष्ट नहीं है। इतने सारे मैचों में ये दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने प्री मैच ड्यूटी को कैंसिल किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यूएई के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया था। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील