पीडीपी अनुच्छेद 35ए को लेकर राज्यपाल एन एन वोहरा से मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां जम्मू कश्मीर एन एन वोहरा से मिला और उसने राज्य को विशेष दर्जे की गारंटी देने वाले अनुच्छेद 35 ए का उच्चतम न्यायालय में बचाव करने की जरुरत पर बल दिया। पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे तथा गुलाम नबी लोन, अशरफ मीर, महबूबा बेग, निजामुद्दीन भट उसके अन्य सदस्य थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ने राज्य को प्राप्त विशेष दर्जे के विरुद्ध शुरू किये गये आक्रामक रवैये को लेकर चिंता प्रकट की और राज्य की सर्वांगीण तरक्की एवं अमन-चैन के लिए उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35 ए का बचाव करने की जरुरत को रेखांकित किया।’’उनके अनुसार पीडीपी नेताओं ने उम्मीद प्रकट की कि जब पीडीपी सत्ता में थी तब उसने जो इस विषय पर जो गंभीरता दिखायी थी, उसी गंभीरता से राज्यपाल शासन शीर्ष अदालत में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे का बचाव करने के लिए विशेष कदम उठाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA