Jammu-Kashmir: PDP के वहीद पारा ने श्रीनगर सीट से दाखिल किया नामांकन, समर्थकों में दिखा उत्साह

By अंकित सिंह | Apr 26, 2024

पीडीपी के श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा ने संसदीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। श्रीनगर में एक विशाल रैली में भाग लेने के लिए सैकड़ों समर्थक एकत्र हुए। रैली पार्टी मुख्यालय से लाल चौक तक शुरू हुई और अंत में डीसी कार्यालय पहुंची। समर्थकों ने रैली के दौरान प्रभासाक्षी से बात की और कहा, वहीद पारा कश्मीरियों की आवाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: बारामूला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में लश्कर के 2 आतंकी ढेर


समर्थकों ने कहा कि वह कश्मीर की आवाज़ हैं, उन्हें जेल में डाल दिया गया है और वह संसद में हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे और विशेष दर्जे (धारा 370) के समर्थन में आवाज़ उठाएंगे। पीडीपी के एक अन्य समर्थक ने कहा, वहीद पारा श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार होंगे क्योंकि उन्होंने कई युवाओं को ड्रग्स और हिंसा के बजाय खेल और शिक्षा चुनने में मदद की। एक अन्य समर्थक ने वास्तव में कहा, पीडीपी श्रीनगर के युवाओं की आकांक्षाओं और इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करेगी और अनुच्छेद और राज्य की बहाली की वकालत करेगी।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त