कोलकाता की Jadavpur University में शांति, एक दिन पहले हिंसक प्रदर्शन में शिक्षा मंत्री Bratya Basu के साथ छात्रों ने की थी बदसलूकी

By एकता | Mar 02, 2025

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के दौरे के दौरान छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्रों ने कथित तौर पर मंत्री की गाड़ी को घेर लिया और उसके शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के साथ मारपीट भी की। उधर, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से कुछ छात्र घायल हो गए। फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में शांति है।


यह विरोध प्रदर्शन माकपा की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अन्य वामपंथी छात्र संगठनों के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया था। यह विरोध प्रदर्शन छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर किया गया। पश्चिम बंगाल कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) के प्रतिनिधियों ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में छात्र संगठनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता के साथ भी वामपंथी छात्रों के एक वर्ग ने दुर्व्यवहार किया। यह तब हुआ जब वह घायल छात्रों में से एक इंद्रानुज रॉय को देखने निकटवर्ती निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गए थे। जब गुप्ता शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे घायल छात्र से मिलने अस्पताल पहुंचे तो गुस्साए छात्रों ने उनके साथ गाली-गलौज की।

 

इसे भी पढ़ें: Himani Narwal की हत्या में Congress के लोग का हाथ! मां और भाई ने जताया शक, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप


गुप्ता ने रविवार सुबह संवाददाताओं से कहा, 'मैं समझता हूं कि वे रॉय के घायल होने से दुखी और व्यथित हैं तथा हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।' विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने रविवार सुबह बसु से भी बात की और उनके साथ स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा, छात्र संघ चुनाव कराना उच्च शिक्षा मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है। हालांकि, हमने बार-बार सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।

 

इसे भी पढ़ें: सूटकेस में शव मिलना चौंकाने वाला, Himani Narwal Murder Case को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना


टीएमसी ने वामपंथी प्रदर्शनकारियों द्वारा बसु के साथ बदसलूकी, सत्तारूढ़ दल से संबद्ध पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ (डब्ल्यूबीसीयूपीए) के एक कार्यक्रम के दौरान तोड़फोड़ और इसके कई सदस्यों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। मंत्री ‘पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ ’ की वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए वहां गए थे।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी