पिनकॉन स्प्रिट का फॉरेंसिक ऑडिट जारी रहेगा: सेबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिनकॉन स्प्रिट के फॉरेंसिक ऑडिट को जारी रखने के लिए कहा है। यह ऑडिट उसे पहले जारी अंतरिम आदेश के अनुसार जारी रहेगी। यह कंपनी ‘संदिग्ध मुखौटा कंपनियों’ की सूची में शामिल है। उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर 2017 को सेबी ने पिनकॉन स्प्रिट की फॉरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया था , ताकि यह जांच की जा सके कि कहीं कोष का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है। हालांकि सेबी ने उसने कंपनी पर लगाए गए कारोबारी प्रतिबंधों को हटा दिया था। 

 

अंतरिम आदेश के अनुसार कंपनी की प्रतिभूतियों में कारोबार करने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन यह सात अगस्त 2017 से पूर्व के स्तर पर ही होगा क्योंकि कंपनी पर प्रतिबंध तभी लगाए गए थे। पिनकॉन स्प्रिट उन 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों में से एक है जिसके खिलाफ सेबी ने सात अगस्त 2017 को जांच शुरू की थी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की