पेंटागन ने सऊदी अरब के छात्रों का सैन्य ट्रेनिंग रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2019

वाशिंगटन। पेंटागन ने सऊदी अरब के वायुसेना के एक अधिकारी द्वारा गत सप्ताह गोलीबारी करने की घटना के बाद सुरक्षा समीक्षा के मद्देनजर खाड़ी देश के सभी सैन्य छात्रों का प्रशिक्षण अस्थायी रूप से रोक दिया है। रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में सऊदी अरब के सैन्य छात्रों की कक्षाएं चालू रहेंगी लेकिन सुरक्षा समीक्षा के लिए उनका संचालनात्मक प्रशिक्षण रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: बुराइयों का देश है अमेरिका, मैं नफरत करता हूं इस देश से: सऊदी हमलावर

गौरतलब है कि विमानन का कोर्स करने वाले सऊदी अरब के छात्र मोहम्मद सईद अलशमरानी (21) ने अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी की थी, जिसमें अमेरिका के तीन नौसैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में वह भी मार गया था।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के शाह सलमान ने अमेरिकी नौसेन्य अड्डे पर हुए हमले पर गुस्सा जताया

उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरविस्ट ने समीक्षा को 10 दिन के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है। परिचालन प्रशिक्षण का निलंबन अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे सऊदी अरब के सभी सदस्यों पर लागू होता है। पेंटागन अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा समीक्षा सऊदी सरकार के सहयोग से की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता