लोगों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं श्रिया पिलगांवकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2016

मुंबई। अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ‘फैन’ में उनके अभिनय के लिए प्रशंसकों से मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। श्रिया मशहूर अभिनेता सचिन पिलगांवकर की बेटी है। फिल्म में उन्होंने शाहरूख की प्रेमिका की भूमिका निभाई है। श्रिया ने कहा, ''मैं लोगों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि फिल्म में मेरा किरदार काफी छोटा था। फिल्म में शाहरूख ने दो किरदार निभाए हैं लेकिन फिर भी लोगों ने मेरे अभिनय को देखा और उसे स्वीकार किया..इससे मैं काफी खुश हूं।’’

 

मनीष शर्मा के निर्दशन में बनी ‘फैन’ में शाहरूख ने दो किरदार निभाए हैं..एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना और दूसरे उसके सबसे बड़े फैन गौरव की। श्रिया ने यश राज की किसी और फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनका चयन ‘फैन’ के लिए किया गया। इस किरदार के लिए 750 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार