यूपीआई भुगतान बाधित होने से लोग हुए परेशान, एनपीसीआई ने बताई तकनीकी समस्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2025

देशभर में लोगों को बृहस्पतिवार शाम एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये ऑनलाइन भुगतान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूपीआई का संचालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने इस असुविधा के लिए कुछ बैंकों की तकनीकी समस्याओं को जिम्मेदार ठहराया।

एनपीसीआई ने देर शाम जारी बयान में कहा, कुछ बैंकों को आंतरिक तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से यूपीआई कनेक्टिविटी में रुक-रुक कर समस्या हुई।

हालांकि एनपीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी प्रणाली सामान्य रूप से काम कर रही है और प्रभावित बैंकों के साथ मिलकर समस्या का जल्द समाधान किया गया।

यूपीआई सेवाएं बाधित होने से हुई असुविधा का सोशल मीडिया मंचों पर बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने जिक्र किया। जून महीने में यूपीआई के जरिये 18 अरब से अधिक लेनदेन किए गए जिनका कुल मूल्य 24 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील