लोग उम्मीद से जनसुवाई में आते हैं, अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से शिकायतों को हल करें: Chief Minister

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि लोग जनसुनवाई में अपनी बड़ी उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं को हल कराने के लिए आते हैं, लिहाज़ा अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से शिकायतों का निवारण करें। शर्मा ने अपने आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद यह टिप्पणी की।

अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में परिवादी उम्मीद के साथ आते हैं और ऐसे में अधिकारी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनका शीघ्र निस्तारण करें।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आई महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित विभिन्न लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, “परिवादियों को जल्द से जल्द राहत दी जाए। साथ ही, लंबित प्रकरणों की नियमित निगरानी करते हुए इसका शीघ्र समाधान करें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन भी किया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत