By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2017
पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों द्वारा कचरा फैलाए जाने पर पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने आज कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग पर्यटक स्थलों पर जाते हैं और कचरा फैलाकर आ जाते हैं। दवे ने कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन एक बड़ी समस्या है और सरकार इस समस्या से निपटने के लिए गंभीरता से सोच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर कदम उठाना चाहती है।
दवे ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा किए गए पूरक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि देश में आठ क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया और अब इसमें पश्चिमी घाट क्षेत्र को भी जोड़ दिया गया है। उन्होंने पर्यावरण से जुड़े सदस्यों के विभिन्न सवालों के जवाब में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इस संबंध में न्यायमूर्ति धर्माधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी और समिति का जो भी फैसला होगा, केंद्र सरकार उसे मानने को बाध्य है।