अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- इंशाअल्लाह अमन होगा

By अनुराग गुप्ता | Feb 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भड़की हिंसा के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वहां के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की तंग गलियों तक का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। अजीत डोभाल ने कहा कि मैं पूरे इलाके में घूमा। लोग एकता चाहते हैं, सब शांति चाहते हैं। कुछ 10-20 अपराधी हिंसा फैला रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 1984 जैसे हालात पैदा नहीं होने देंगे, भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ दर्ज हो FIR: HC

इस बीच बुर्का पहनी हुई एक लड़की अजीत डोभाल से बातचीत करने आई और अपनी आपबीती सुनाई। बता दें कि स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए डोभाल ने कहा कि इंशाअल्लाह यहां पर अमन होगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आदेश पर यहां आया हूं। अब इस इलाके में पूरी शांति है।

इसे भी देखें: Delhi में फिर आगजनी, दंगा थामने खुद मैदान में उतरे NSA Ajit Doval

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील