चुनाव में मिली हार पर बोले खड़गे, जनता ने BJP की विभाजनकारी राजनीति को दूर रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2020

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने यह साफतौर पर दिखा दिया है कि जनता ने भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ को दूर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आत्मावलोकन कर रही है कि आखिर उनकी हार की क्या वजहें रही हैं। खड़गे ने कहा, ‘‘चुनाव में हार-जीत तो आम बात है, चुनाव के लिए जो भी प्रयास जरूरी थे वे पार्टी (कांग्रेस) ने किए लेकिन हमें सफलता नहीं मिली।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर थोराट-चव्हाण में घमासान, सोनिया तक पहुंची बात

बेलागावी में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक बात तो तय है, जिन लोगों (भाजपा) को धर्म के नाम पर जीत का भरोसा था... प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों के प्रचार करने के बावजूद, जिन सिद्धांतों पर वे भरोसा करते उन्हें सफलता नहीं मिली।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस आधार पर प्रचार किया, उसे मान्यता नहीं मिली और लोगों ने उनकी विभाजनकारी राजनीति को दूर रखा।’’

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने स्वीकारा पीसी चाको और सुभाष चोपड़ा का इस्तीफा, गोहिल बने अंतरिम प्रभारी

कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा,‘‘कार्य समिति में हम चर्चा करेंगे, कमियों का आत्मावलोकन करेंगे और यह देखेंगे कि क्या बुनियादी गलतियां रह गई जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ा।’’ आठ फरवरी को हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली है। भाजपा को करारा झटका लगा है और कांग्रेस को तो एक सीट तक नहीं मिली।

इसे भी देखें: शून्य पर इसलिए अटकी Congress, पार्टी को अपनों ने ही बुरी तरह लूट लिया

प्रमुख खबरें

T20 World में ‘इम्पैक्ट प्लयेर’ नियम का नहीं होना अंतर पैदा करेगा: Shikhar Dhawan

BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

Rajasthan : नाबालिग से दुष्कर्म एवं भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपी दोषी करार

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन