मध्य प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार को बदलने के मूड में: सिंधिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2018

गुना। मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि राज्य की जनता अब यहां भाजपा की सरकार को बदलने के मूड में है और इसके लिये नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है। अपने लोकसभा क्षेत्र गुना के तीन दिवसीय दौरे पर आये सिंधिया ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘प्रदेश के दौरे के बाद मैंने महसूस किया है कि प्रदेश की जनता, भाजपा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और इसे बदलने के मूड में है। इसके लिये जनता अब नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीति, नियम और कानून सब समाप्त हो चुके हैं। 

 

गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर द्वारा सिंधिया को कांग्रेस पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रस्तुत करने के सुझाव पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था, हूं और रहूंगा। मैं कभी पद के पीछे नहीं दौड़ता। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है उसे पूरी करने का प्रयत्न करता हूं।’’ सिंधिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश के कई जिले अनेक मामलों में पिछड़े हुए है। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने 14 साल के कार्यकाल में कुपोषण, बेरोजगारी, मध्याह्न भोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे सभी अहम क्षेत्रों में विफल साबित हुयी है। गुना का लोकसभा सांसद होने के नाते जो प्रयास अपने क्षेत्र के लिये मुझे करने थे, वो मैंने किये हैं।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की