तेलंगाना की जनता का टीआरएस से मोहभंग, राज्य में कमल खिलाना चाहते हैं : नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना की जनता का राज्य की टीआरएस सरकार से मोहभंग हो गया है और दावा किया कि वे राज्य में कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) खिलाना चाहते हैं। दक्षिणी राज्य के छह जिलों में पार्टी का कार्यालय शुरू होने के मौके पर डिजिटल बैठक के दौरान नड्डा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार कोविड-19 से निपटने में कमजोर साबित हुई। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी लचर कार्रवाई के चलते नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा अध्यक्ष ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार पर गरीबों के लिए सात लाख मकान बनाने का उसका वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छह साल सत्ता में रहने के बाद भी केवल 50,000 मकान ही बन पाए। नड्डा ने राज्य सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के वादे पर भी खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र द्वारा मुहैया कराए जा रहे निशुल्क राशन वितरण में भी अनियमित्ताओं का आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

प्रमुख खबरें

कन्नौज दुष्कर्म मामला : पूर्व प्रखंड प्रमुख नवाब के भाई को मिली जमानत

बरेली में सोशल मीडिया के ज़रिये महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार

केजरीवाल को चुनें, भाजपा उपराज्यपाल के जरिए बिजली की दरें बढ़ाएगी: आतिशी

झारखंड: भर्ती परीक्षा के लिए शनिवार और रविवार को पांच घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी