By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020
चौटाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, समाज का हर वर्ग, चाहे वह किसान हो, व्यापारी हो या कर्मचारी हो, सभी इस सरकार की अराजकता से दुखी हैं। उन्होंने दावा किया कि उप चुनाव का परिणाम आते ही भाजपा-जजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी। वरिष्ठ नेता ने कहा कि उप चुनाव इस सरकार का भाग्य तय करेगा। इस सीट का परिणाम राज्य को मध्यावधि चुनाव के पथ पर ले जा सकता है। उन्होंने नयी कृषि नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि उनकी पार्टी 20 नवंबर को कुरूक्षेत्र में किसान बचाओ रैली आयोजित करेगी।