कोरोना पाबंदियों का उल्लंघन करने पर होगी गिरफ्तारी, केस भी होगा दर्ज; दिल्ली पुलिस प्रमुख की चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान वैध कारणों के बिना घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को कोविड रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा और ऐसे लोगों को मुकदमे का भी सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सप्ताहांत प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। दिल्ली पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को रात 10 बजे सप्ताहांत कर्फ्यू की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ये निर्देश दिए। सप्ताहांत कर्फ्यू सोमवार को सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश से आईसीयू बिस्तर, एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने को कहा

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बिना वैध कारणों के घूमते हुए पाया जाता है, तो मामला दर्ज किया जाएगा और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकलता है, तो उससे निश्चित तौर पर पुलिसकर्मी पूछताछ करेंगे। सभी जिलों के डीसीपी के साथ अपनी बैठक में, श्रीवास्तव ने कोविड रोधी प्रतिबंधों और डीडीएमए के निर्देशों को लागू करने के लिए तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा की।

प्रमुख खबरें

TVS ने लॉन्च किया अपाचे का RTR160 और RTR160 4V ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत

Thailand Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची

Food Recipes: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसा हरा भरा कबाब, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

Book Review। पढ़े जाने योग्य कृति है एक पाव सच